तुलसीराम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

modinagar news तुलसीराम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी ओहरी ने ध्वजारोहण किया। शिक्षक व विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान में भाग लिया। विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट करते हुए प्रधानाचार्या रजनी ओहरी को सलामी दी।
विद्यालय प्रांगण भारत माता की जय हो, झंडा ऊंचा रहे हमारा के नारो से पूरा परिसर गूंज उठा। ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम तथा मैं भारत का आईना हूं आदि रंगारंग कार्यक्रम ने तो सभी को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। विद्यार्थियों ने हिंदी व अंग्रेजी भाषा के माध्यम से देश के प्रति अपने उदगार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को आरएसएस के पदाधिकारियों ने जीवन में संस्कारों का महत्व समझाया गया तथा उन्हें चरित्रवान होने के गुर सिखाएं। विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार माहेश्वरी ने विद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। गौरव माहेश्वरी व राधिका माहेश्वरी ने देश के वीर बलदानी सेनानियों को नमन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी ओहरी ने सभी को शपथ दिलाते हुए विद्यार्थियों को नैतिक कर्तव्यों का स्मरण करते हुए जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

यहां से शेयर करें