Noida News: पंडित रवि शर्मा नोएडा। फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर 22 द्वारा शुक्रवार को 79 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान को सभी ने एक सुर में गाया। इसके बाद देश की आजादी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारियों को सभी ने याद किया। इस अवसर पर सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए संरक्षक एवं कार्यकारी अध्यक्ष पंडित रवि शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आइए आज हम देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्य निभाने का प्रण लें,थोड़ा-थोड़ा प्रयास करते रहें। इस आजादी के लिए बहुत बड़ी कीमत हमारे क्रांतिकारियों को चुकानी पड़ी है। देश भक्ति की मिसाल हैं वे सभी वीर जिन्होंने देश को आजाद करवाया। देश को आजाद कराने के लिए हमारे कई क्रांतिकारियों ने अपनी जान की बाजी लगाई है ताकि हम सब चैन की नींद सो सकें। श्री शर्मा ने कहा कि दे सलामी उसे तिरंगे को जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक तुझमें जान है। हम सबके अन्दर भी देशभक्ति होनी चाहिए, देश सेवा का कोई भी अवसर मिले उसे खोना नहीं चाहिए। इस अवसर पर संरक्षक राधेश्याम, महासचिव लक्ष्मण दशमाना, पवन पांडे, पद्मेश पाठक, प्रतुल पांडे, अरुण लाखंड, रवि विश्वकर्मा, एन के झा, विनोद सभरवाल, तन गुप्ता, शांतनु मंडल, राणा जी, पवन शर्मा, अर्पित पांडे, अंकित शर्मा, पार्थ शर्मा, हर्ष मिश्रा, चंद्रशेखर, प्रवीण झा, गोविंद मिश्रा, के अरुणाचलम, विपुल राय, इमरान, मनोज गुप्ता, राकेश शर्मा, दीपक वोरा समेत भारी संख्या में सेक्टर से मातृशक्ति और बच्चे के मौजूद रहे और सभी देशभक्ति से ओत-प्रोत दिखे। सभी ने वंदे मातरम, भारत माता की जय, जय हिंद के जयकारे लगाए।

नोएडा भाजपा पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष नोएडा महेश चौहान जी ने पदाधिकारी के साथ ध्वजारोहण किया

