IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है। वनडे विश्व कप 2023 में कीवी टीम का विजयरथ रुक चुका है, जबकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी भी अजेय है। इस जीत के साथ भारतीय टीम के पास 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं, न्यूजीलैंड को पहली हार झेलनी पड़ी है और यह टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
IND vs NZ:
गेंदबाजी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपने नाम किए, जबकि कुलदीप यादव की झोली में दो विकेट आए। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव व मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 130 रन डेरिल मिचेल ने बनाए। रचिन रवींद्र ने 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा सिर्फ विल यंग (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।
IND vs NZ:
भारत के लिए विराट कोहली ने 95 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन बनाए। श्रेयस ने 33, राहुल ने 27 और गिल ने 26 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए। वहीं, बोल्ट-हेनरी और सैंटनर को एक-एक विकेट मिला।
भारत की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 – डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान), डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
Petrol-Diesel Rate : कच्चा तेल 93 डॉलर प्रति बैरल के करीब, जाने Petrol-Diesel की कीमत
धर्मशाला, 22 अक्टूबर (हि.स.)। शुरूआती झटकों के बाद डैरेल मिचल और रचिन रविंद्र की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के समक्ष जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड की टीम ने निधार्रित 50 ओवरों में 273 रन बनाए। डैरेल मिचल ने शानदार शतक और रचिन रविंद्र की 75 रनों की पारी ने न्यूजीलैंड को एक सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचाने में अहम भूमिका निभाई।
डैरेल मिचल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 127 गेंदों पर 130 रन बनाए जिसमें उन्होंने नौ चैके और पांच छक्के जड़े। वहीं रचिन रविंद्र ने 87 गेंदों में 75 रन बनाए।
IND vs NZ:
उधर इससे पूर्व आज भारत ने टाॅस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। रोहित का यह निर्णय सही भी साबित हुआ। भारत की ओर से धर्मशाला में आज पहली बार विश्व कप के मैच में शामिल किए गए तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी तुरूप का इक्का सातिब हुए और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। शामी ने 10 अपने स्पैल के 10 ओवरों में 54 रन देकर न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। शामी ने भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहे डैरेल मिचल को भी शमाी ने आउट किया। इसके अलावा स्पिनर कुलदीप यादव को दो जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।
उधर इससे पूर्व बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत ठीक नही रही और उसके ओपनर डोवेन कान्वे बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए। वहीं दूसरे ओपनर विल यंग भी 17 रन बनाकर मोहम्मद शामी का पहला शिकार हुए। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 23 रनों का योगदान दिया।
Share Market: Kotak Mahindra Bank का मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये रहा
IND vs NZ: