सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है, लेकिन भारत इस मैच को जीतकर सम्मानजनक समापन करना चाहेगा।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर मिचेल मार्श (41 रन) और ट्रेविस हेड (29 रन) ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद सिराज ने हेड को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट (30 रन) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया।
मैट रेनशॉ ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके शामिल थे। उन्होंने एलेक्स कैरी (24 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रनों की उपयोगी साझेदारी की, जो अर्धशतकीय रही। हर्षित राणा ने कैरी को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रेनशॉ ने 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन सुंदर ने उन्हें आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। कूपर कोनोली (23 रन) और नाथन एलिस (16 रन) ने कुछ रन जोड़े, लेकिन हर्षित राणा ने कोनोली को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया। कुलदीप यादव ने मिचेल स्टार्क (2 रन) को, प्रसिद्ध कृष्णा ने एलिस को और अक्षर पटेल ने एक विकेट चटकाया। मिचेल ओवन (1 रन) और जोश हेजलवुड (0 रन) जल्दी पवेलियन लौटे, जबकि एडम जांपा 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो हर्षित राणा ने 4/39 के आंकड़े दर्ज किए, जो उनका करियर बेस्ट है। वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए, जबकि सिराज, कृष्णा, कुलदीप और अक्षर को एक-एक सफलता मिली। सभी गेंदबाजों को विकेट मिलना भारतीय टीम के लिए सकारात्मक संकेत है।
अब भारत की बल्लेबाजी की बारी है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों से उम्मीद होगी कि वे लक्ष्य का पीछा करेंगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जैसे मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड चुनौती पेश कर सकते हैं। मैच का परिणाम भारत की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा।

