स्वतंत्रता दिवस: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बढी सुरक्षा, जीआरपी-आरपीएफ के ये है पूरा प्लान
1 min read

स्वतंत्रता दिवस: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बढी सुरक्षा, जीआरपी-आरपीएफ के ये है पूरा प्लान

गाजियाबाद ।  स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रविवार को पुराना रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वॉयड के साथ राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की टीम ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग की। स्वतंत्रता दिवस यानि कि 15 अगस्त को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर संदिग्ध लोगों को धर दबोचने के लिए चेकिंग की गई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। रविवार को जीआरपी थाना प्रभारी अनुज मलिक एवं आरपीएफ थाना प्रभारी यशवंत सिंह सलूजा ने फोर्स की टीम एवं डॉग स्क्वॉयड के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, सकुर्लेटिंग क्षेत्र आउटर व टिकट घर आदि क्षेत्र में चेकिंग की गई।

यह भी पढ़े : Ghaziabad:शत्रु संपत्ति जन संघर्ष मोर्चा का चौथे दिन भी जारी रहा धरना

जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज मलिक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की चेकिंग करने के साथ-साथ प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। फिलहाल कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं पकड़ा जा सका। 15 अगस्त तक स्टेशन के प्लेटफार्म से लेकर टिकट बुकिंग केंद्र ओर आउटर और ट्रेनों में विशेष रूप से चेकिंग की जाएगी। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।वहीं,स्वतंत्रता दिवस यानि कि 15 अगस्त मंगलवार को दिल्ली के लालकिले पर आयोजित कार्यक्रम के कारण गाजियाबाद से पुरानी दिल्ली रेलवे रूट प्रभावित रहेगा।

यहां से शेयर करें