काउंटी बिल्डर ग्रुप पर इनकम टैक्स छापेमारी में कैश मिले करोड़ों रुपये, जेवरात भी बरामद

Income Tax Raid: नोएडा समेत अन्य 18 ठिकानों पर काउंटी बिल्डर ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में जांच पड़ताल रविवार को भी जारी रही। इनकम विभाग की टीमों ने रविवार को ग्रुप से जुड़े 4 ठिकानों को भी खंगाला। इनमें बिल्डर ग्रुप के मालिक व उनके पार्टनर का घर व दो प्रोजेक्ट जांच में शामिल रहीं। विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक की छापेमारी में विभाग को करीब 4 करोड़ 80 लाख रुपये कैश सभी ठिकानों से मिला है। वहीं बरामद हुए जेवरात की कीमत का भी पता लगाया जा रहा है।
पांच दिनों से चल रही जांच
बता दें कि काउंटी ग्रुप पर आयकर विभाग की कई टीमों ने गत बुधवार सुबह छापेमारी की थी। छापेमारी विभाग की नोएडा यूनिट की तरफ से की गई है। पूरी तैयारी के साथ हुई इस छपेमारी में विभाग ने विभिन्न शहरों में बिल्डर ग्रुप के साथ इससे जुड़े प्रॉपर्टी एजेंटों के ठिकानों को भी कवर किया है। शुरुआत कोलकाता के 2, गुड़गांव के 2, गाजियाबाद के 5, दिल्ली के 4, नोएडा के 12 ठिकानों से हुई थी। फिर धीरे-धीरे ठिकानों की संख्या कम होती रही है। अब चुनिदा स्थानों पर ही जांच की जा रही है। जिसमें कई प्रोपर्टी डीलरों के नाम भी सामने आए है।

 

यह भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास के गांवों में जमीन का हो रहा बड़ा खेल, अब प्रशासन सख्त

यहां से शेयर करें