Ghaziabad news गाजियाबाद नगर निगम ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए शहर के 22 रैन बसेरों को निराश्रितों के लिए व्यवस्थित किया है। इन आश्रय स्थलों में साफ-सफाई, उचित प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, गर्म बिस्तर, स्नान और शौचालय की सुविधा के साथ सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के स्थाई आश्रय स्थलों की संख्या 15 है, जिनमें नसीरपुर फाटक, नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, कम्युनिटी सेंटर कौशांबी, डीएलएफ कॉलोनी मोहन नगर, कम्युनिटी सेंटर लाजपत नगर, मधुबन कूलर फैक्ट्री मालीवाडा चौक, कम्युनिटी सेंटर लाल क्वार्टर लोहिया नगर, संतोष अस्पताल के सामने पुराना बस स्टैंड, सेक्टर 11 बी ब्लॉक प्रताप विहार विजय नगर, रेड मॉल के पीछे नया बस अड्डा, अर्थला जीटी रोड, घुकना रेत मंडी के पास, इंदिरापुरम मकनपुर, सुदामा पुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी सेक्टर 23 संजय नगर शामिल हैं। साथ ही, जरूरत के अनुसार 7 अस्थाई रैन बसेरों की व्यवस्था भी की गई है, जिनमें पैसिफिक मॉल के सामने कौशांबी, रोडवेज बस अड्डे के सामने मोहन नगर चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड साहिबाबाद, हापुर रोड कवि नगर फ्लाईओवर के नीचे आदि शामिल हैं। इन स्थलों पर पुराना रेलवे स्टेशन गाजियाबाद, कौशांबी बस अड्डे के अंदर और मिजार्पुर विजयनगर में अस्थाई आश्रय स्थल बनाने की कार्यवाही चल रही है।
नगर आयुक्त ने बताया कि आश्रय स्थलों में निराश्रितों को घर जैसी सुविधा देने के प्रयास किए गए हैं। इनमें एलईडी मनोरंजन सुविधा, हीटर, गर्म बिस्तर, तख्त, बर्तन, गैस एवं सिलेंडर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। आश्रय स्थलों में एंट्री आधार कार्ड और अन्य वेरिफिकेशन के बाद कराई जा रही है। रात्रि में जोनल प्रभारी अपने-अपने जोन में खुले में सो रहे निराश्रितों को आश्रय स्थल तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। नगर निगम ने कुल 700 से अधिक निराश्रितों के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की है और आवश्यकता पड़ने पर अस्थाई रैन बसेरों को भी व्यवस्थित किया जाएगा।
Ghaziabad news

