दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैयादूज के मद्देनजर बस आॅपरेटरों से मंथन, त्यौहारों में सुगम एवं सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनि›ित करने के निर्देश

Noida/Diwali, Govardhan Puja, Bhaiya Dooj News: जिलाधिकारी मेधा रूपम के दिशा-निदेर्शों के तहत आगामी त्यौहारों में सुगम एवं सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनि›ित करने के लिए शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पांडेय की अध्यक्षता में बस आॅपरेटरों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी बस संचालकों को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्हें यात्री दुर्व्यवहार न करने, निर्धारित किराए से अधिक वसूली न करने, बसों की साफ-सफाई, चालकों और परिचालकों का मादक पदार्थ सेवन न करना, निर्धारित गति सीमा का पालन और छत पर सवारियों की अनुमति न देने के निर्देश दिए गए।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि बसों में सीटिंग क्षमता से अधिक सवारियों को न बैठाया जाए, वाहन केवल वैध प्रपत्रों के साथ संचालित किए जाएं, और चालक एवं परिचालक का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सभी निर्देश यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित हैं और उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: दिल्ली: सांसदों के स्टाफ क्वार्टर में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियां पहुंचीं; जान-माल का कोई नुकसान नहीं

यहां से शेयर करें