ghaziabad news जिले की तीनों तहसीलों, मोदीनगर, सदर और लोनी में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 154 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अधिकारियों ने शेष शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान का भरोसा दिलाया।
मोदीनगर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 का निस्तारण मौके पर किया गया।
सीडीओ ने कहा कि हर शिकायत का समाधान समयबद्ध और पूर्ण गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन, एसडीएम अजीत सिंह, तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
सदर तहसील में एडीएम सिटी विकास कश्यप की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 41 में शिकायतों प्राप्त हुई, जबकि तीन शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस मौके पर एसडीएम अरुण दीक्षित, तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लोनी तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (आईएएस) दीपक उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया। समाधान दिवस में सर्वाधिक 73 शिकायतें प्राप्त हुईं,जबकि से दो शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया।
प्रशासन का कहना है कि शेष शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया प्रगति पर है और जल्द ही सभी मामलों का निपटारा किया जाएगा।
इस दौरान नगर पालिका, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
ghaziabad news

