ससुरालियों ने महिला को लोहे की रॉड से पीटा

loni news : ससुर की अभद्रता का विरोध करने पर ससुरालियों ने महिला को लोहे की रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
ट्रॉनिका सिटी थाने की नसीब विहार कॉलोनी की एक महिला का आरोप है कि उसका ससुर उस पर गंदी नजर रखता है और आए दिन उसके साथ अभद्रता तथा अभद्रता करने का प्रयास करता है। विरोध करने पर उसके पति सतीश शर्मा, ससुर उमेश शर्मा, कुसुम शर्मा, अरविंद शर्मा, रतन शर्मा ने उसको लोहे की रॉड से पीटा। इसके कारण वह बुरी तरह घायल हो गई और चलने फिरने में दिक्कत होने लगी। आरोप है कि पति और ससुर ने उसके पेट में लात भी मारी। जिसके कारण उसे चक्कर आने लगे और उसकी हालत बिगड़ गई। पीडिता ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यहां से शेयर करें