Greater Noida News: कासना कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में रविवार की रात एक परिवार पर लाठी-डंडे से हमला किया गया। पीड़ित परिवार के तीन लोगों को चोट आईं। पुलिस ने आरोपी पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कासना कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरधरपुर गांव में सत्ते सिंह परिवार के साथ रहते हैं। सत्ते सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात करीब 9:00 बजे अपने घर पर ही थे। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले तीन सगे भाइयों ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर लाठी-डंडे से उनके साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि उनके दो बेटे और बेटी बीचबचाव में आए तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा।
इसके बाद आरोपी धमकी देकर वहां से भाग गए। मारपीट में पीड़ित के दोनों बेटों और एक बेटी को चोटें आईं। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी सागर, संदीप, शिवा और विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

