भोजपुर के अमराला में बदमाशों ने एक रात में दो को मारी गोली

modinagar news  भोजपुर के अमराला गांव में तीन बदमाशों ने बुधवार देर रात पत्नी और बहन के साथ टहल रहें निजी कंपनी के मैनेजर रजनीश शर्मा के सीने में गोली मार दी। बदमाशों ने पत्नी रचना शर्मा और बहन को भी हथियार की बट मारकर घायल कर दिया और उनके गहने लूट लिए। इसके दो घंटे बाद चार बदमाशों ने किसान अजित के घर का दरवाजा खुलवाकर उनकी गर्दन पर गोली मार दी। दोनों को उपचार के लिए गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं रजनीश शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है। डीसीपी ग्रामीण और एसीपी मोदीनगर ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
गांव अमराला के रहने वाले रजनीश शर्मा एक निजी कंपनी में मैनेजर हैं। पत्नी रचना शर्मा ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे वह और रजनीश व रजनीश की बहन अनुपमा शर्मा के साथ गांव पट्टी मार्ग पर जंगल की तरफ टहलने गए थे। तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मोबइल की टोर्च से रजनीश का चेहरा देखकर उनके सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही लहूलुहान रजनीश जमीन पर गिर गए। बहन अनुपमा शर्मा शोर मचात हुए गांव की तरफ दौड़ी तो बदमाश उन्हें और रचना को बंधक बनाकर पास ही स्थित एक खेत में ले गए। धमकाया कि रजनीश व उसकी पत्नी रचना को मारने की 25 लाख रुपए सुपारी मिली है। बदमाशों ने उन्हें हथियार की बट मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने गंभीर रजनीश को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद रात करीब बारह बजे चार बदमाशों ने गांव के बाहरी छोर पर बने किसान अजित सिंह के घर का दरवाजा खटखटाया। अजित ने जैसे ही दरवाजा खोला तो बदमाशों ने अजित को भी गोली मार दी। गोली अजित के चेहरे को टच करते हुए निकल गई। घायल अजित को भी गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि रजनीश और अजित को गोली मारी गई है। उन्हें गाजियाबाद भर्ती कराया गया है। रजनीश के परिजन सुपारी लेकर गोली मारने की बात कह रहें है। लेकिन प्रारम्भिक जांच में सुपारी और गहने लूट की पुष्टि नहीं हुई है। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

modinagar news

यहां से शेयर करें