जेल में इमरान, जल रहा Pakistan
Pakistan: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा दूसरे दिन भी जारी है। पाकिस्तान जल रहा है। पेशावर, इस्लामाबाद , लाहौर, कराची और रावलपिंडी समेत कई शहरों में खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। अब तक 8 लोगों की मौत की खबर आ रही है।
इमरान खान को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने 60 अरब पाकिस्तानी रुपए के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस हेडक्वॉर्टर के टेम्परेरी कोर्ट में एनएबी के स्पेशल जज के सामने खान की सुनवाई जारी है। इस पर जल्द फैसला सुनाया सकता है। एनएबी ने 14 दिन का फिजिकल रिमांड मांगा है।
इस्लामाबाद में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। फॉरेन ऐंबैसी और कॉन्स्यूलेट के स्टाफ को बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। पाकिस्तान के टीवी चैनल ‘दुनिया न्यूज’ के मुताबिक- पूरे मुल्क में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। चांग इलाके में मौजूद न्यूक्लियर फेसेलिटी पर फौज के बेस्ट कमांडो तैनात कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़े : भाजपा नेताओं ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए झोंकी ताकत
इस बीच, गिरफ्तारी के बाद इमरान खान के दो फोटो वायरल हो रहे हैं। जय हिन्द जनवब फिलहाल कोई पुष्टी नही कर रहा है। इमरान की पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार देर रात रावलपिंडी के आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़ की। लाहौर में गर्वनर हाउस और आर्मी कमांडर का घर जला दिया। कई फौजी अफसरों के घर हमले हुए।
पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक- हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सभी स्कूल और कॉलेज दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। अहम शहरों में पैरामिलिट्री फोर्स रेंजर्स की तैनाती कर दी गई है। अगर हालात नहीं संभले तो फौज को सड़कों पर उतारा जा सकता है। इस्लामाबाद, पंजाब प्रांत और पेशावर में धारा 144 लगाई गई है।