मनुष्य के जीवन में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका: डीसीपी

दो दिवसीय इंट्रा-कॉलेज खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
Ghaziabad news : हापुड़ रोड़ एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने शनिवार को कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दिल्ली में एक उत्कृष्ट इंट्रा-कॉलेज खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, और खो-खो जैसे विभिन्न खेलों में 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता के दौरान, छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल क्षमता को दिखाया और अपनी कौशलता का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि राम बदन सिंह, (आईपीएस) डीसीपी, नोएडा ने प्रतिभागियों से कहा मनुष्य के जीवन में खेल की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। खेल न केवल हमें स्वस्थ रखता है, बल्कि हमारे जीवन में अनुशासन, समन्वय तथा भाईचारे का संचार करता है।
खेल स्पर्धा में प्रतिभागिता सबसे जरूरी है और हार और जीत उसी की होती है, जो प्रतिभागिता दर्ज कराता है।
कॉलेज प्रशासन, चेयरमैन महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि देश का भविष्य यह बच्चे है जिनको मजबूत बनाना हमारा उद्देश्य है। जिसमे खेल भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना पढ़ाई। कुलाधिपति प्रोफेसर आरके खंडेल ने प्रतिभागी टीम को भविष्य के लिए आशीर्वाद एवं गुरु मंत्र दिए। कुलपति प्रोफेसर शक्ति कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया कार्यक्रम के कारण युवाओं में खेल-कूद के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
रजिस्ट्रार सुंदरदीप ग्लोबल यूनिवर्सिटी पीयूष श्रीवास्तव, (आईपीएस) आईजी उत्तर प्रदेश पुलिस (रिटायर्ड) ने कहा खेल मानवता को सशक्त बनाता है और विस्तार का अवसर देता है। सुंदरदीप ग्लोबल यूनिवर्सिटी सदैव खिलाड़ियों को प्रेरित करती है ओर अंतरष्ट्रीय स्तर की सुविधायें प्रदान करती है। यूनिवर्सिटी परिसर में फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, स्विमिंग पूल, जिम्नेजियम आदि की पूर्ण व्यवस्था है।
इस अवसर पर चीफ अकाउंटेंट सुभाष शर्मा, चीफ प्रॉक्टर संदीप सिंह, डायरेक्टर एजुकेशन डिपार्टमेंट प्रोफेसर अवधेश प्रताप सिंह, स्पोर्ट्स इन चार्ज डॉ भरत प्रताप सिंह, पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल निखिल निगम, डिप्टी डॉयरेक्टर दीपा कवर एवं अन्य मौजूद रहे।

 

यहां से शेयर करें