ग्रेनो प्राधिकरण से जरूरी खबर: कल तक जमा नहीं कराया पानी का बिल तो कटेगा कनेक्शन

ग्रेटर नोएडा । पानी का बकाया बिल जमा करने के लिए आवंटियों के पास अब केवल एक और दिन का मौका है। 31 मार्च तक बकाया नहीं जमा कराने पर कनेक्शन काट दिए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का पांच हजार से अधिक बकायेदारों पर 34 करोड़ रुपये बकाया है। दरअसल, 26 दिसंबर 2023 को प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में पानी के बिल का भुगतान नहीं करने वाले आवासीय, संस्थागत, आईटी, औद्योगिक, बिल्डर्स, व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग आवंटियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना को मंजूरी दी थी। इसे एक जनवरी से 31 मार्च तक लागू किया गया था।

Noida Property Market: जरा हटकर जरा बचकर ये नोएडा है मेरी जान, कदम कदम पर प्रोपर्टी के नाम पर धोखाधड़ी

 

जिसके तहत जनवरी में बकाया बिल जमा करने वालों को 40 फीसदी, फरवरी में 30 फीसदी और 31 मार्च तक जमा कराने वालों को 20 फीसदी छूट का अवसर दिया था। लेकिन अभी भी पांच हजार आवंटियों ने बिल जमा नहीं किए हैं। प्राधिकरण ने उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक बिल जमा कराने के लिए अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि बकाया बिल जमा नहीं कराया गया तो कनेक्शन काटने पड़ेंगे और उक्त राशि जमा कराने पर ही कनेक्शन जोड़ने की बात कही है।
ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी (CEO Ravi Kumar NG) ने बताया कि सभी तरह के आवंटियों को पानी का बिल बकाया जमा करने का आखिरी मौका 31 मार्च तक है। यदि इस अवसर का लाभ नहीं उठाया तो पूरा पैसा जमा करना होगा। साथ ही कनेक्शन भी काटे जाएंगे।

यहां से शेयर करें