Important News:नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सस्ती मिलेगी फ्लाइट टिकट, ये है कारण…

Important News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट का काम जोरों पर है। उम्मीद की जा रही है कि 2024 में यहां से पहला हवाई जहाज उड़ जाएंगी। 2024 फरवरी तक जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो जाएगा। वहीं अक्टूबर 2024 से यात्री सेवाएं शुरू हो जाएंगी। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के मुकाबले नोएडा एयरपोर्ट से सफर करना सस्ता होगा। दरअसल, यूपी सरकार ने हवाई जहाज में उपयोग होने वाले ईंधन में वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) को कम कर 1 प्रतिशत कर दिया है। वहीं दिल्ली में 25 प्रतिशत वैट ईंधन पर लगाया गया है। ऐसे में हवाई टिकट की कीमत में 10 से 15 फीसदी का अंतर आएगा। इसका सीधा मतलब है कि हवाई जहाज की टिकट सस्ती होगी।

यह भी पढ़े : Uttarakhand: पूर्व सीएम हरीश रावत की कार इसलिए हो गई दुघर्टनाग्रस्त

 

वही, एयरपोर्ट संचालन के 6 वर्ष बाद 1.4 लाख करोड़ रुपये की वार्षिक आय का अनुमान है। ऐसे में इस आय का 12.5 फीसदी हिस्सा यमुना प्राधिकरण के हिस्से आएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से चल रहा है। यहां यात्रियों की संख्या अधिक हो इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
प्रदेश सरकार द्वारा हवाई जहाज के ईंधन पर वैट कम कर इस ओर कदम बढ़ा दिया गया है। दिल्ली से वैट सस्ता होने हवाई सफर का टिकट भी कम रेट में मिलेगा। प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक, एक अनुमान के तौर पर दिल्ली से लखनऊ के लिए हवाई यात्रा का टिकट 3500 रुपये है तो वही, टिकट नोएडा एयरपोर्ट से 2800 रुपये का होगा।

यह भी पढ़े : New Delhi : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने रूरल हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर जनता को किया समर्पित

 

दूरी बढ़ने के साथ ही टिकट के दाम पर भी सीधे असर पड़ेगा। इसका सीधा असर यात्रियों की संख्या पर पड़ेगा। वहीं एयरपोर्ट के संचालन के छह वर्ष बाद तक निर्माणकर्ता कंपनी द्वारा आय की राशि वसूली जाएगी। छह वर्ष बाद एयरपोर्ट के अंशधारकों में निवेश के मुताबिक बंटेगी।क अनुमान के मुताबिक, छह वर्ष बाद हर वर्ष करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये की आमदनी होगी। ये राशि अंशधारकों उत्तर प्रदेश सरकार को 37.5 फीसदी, 37.5 नोएडा प्राधिकरण, 12.5 यमुना प्राधिकरण और 12.5 फीसदी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को मिलेगी।

यहां से शेयर करें