Ghaziabad news विशेष रोल प्रेक्षक निखिल गजराज की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
विशेष रोल प्रेक्षक निखिल गजराज ने कहा कि निर्वाचन कार्य की सफलता के लिए सभी राजनीतिक दलों का सहयोग आवश्यक है। जिन मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, उनके लिए बीएलए और बीएलओ से समन्वय कर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएं, ताकि उन्हें समय पर भरकर डिजिटाइज किया जा सकें।
उन्होंने बताया कि अनुपस्थित मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों के साथ साझा की जा चुकी है और यदि किसी मतदाता का नाम त्रुटिवश सूची में जुड़ गया हो तो उसे सुधार कराना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जनपद में स्थानांतरित होकर आए मतदाता फार्म-8 तथा नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों अरुण कुमार (भुल्लन सिंह ),विनीत चौधरी समेत उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी सौरभ भट्ट एवं जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Ghaziabad news
जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू
Ghaziabad news जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, करीब साढ़े चार लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे जाएंगे। जिला प्रशासन के अनुसार 3.98 लाख मतदाता जनपद छोड़कर अन्य जिलों में चले गए हैं। 64 हजार मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम सूची में मिले हैं। दो मतदाता यहां से शिफ्ट हो गए, वह भी वोटर लिस्ट में शामिल थे। ऐसे सभी मामलों में नियमानुसार सत्यापन के बाद नाम हटाए जा रहे हैं। साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा संख्या साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से बाहर जाने वाले मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक पाई गई है।
बाहर से यहां आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। तेजी से बढ़ते रोजगार और आवासीय बदलाव इसके प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। वहीं मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में भी दूसरे जिलों में स्थानांतरित होने वाले मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा सामने आई है, जिससे यहां की मतदाता सूची में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मतदाता सूची में 64 हजार मृतकों के नाम मिले एसआईआर के दौरान पता चला कि कई बार मतदाता सूची से वह नाम नहीं हटे, जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। अब अभियान के दौरान मतृकों की सूची तैयार की जा रही। इन सभी के नाम हटाए जाएंगे। ऐसे 64 हजार मतदाता सामने आए हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है।
क्या कहत हैं एडीएम वित्त एवं प्रशशान
एडीएम वित्त एवं प्रशशान सौरभ भट्ट का कहना है कि मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मतदाता विवरण की जांच अवश्य करें, ताकि किसी भी तरह की त्रुटि को समय रहते सुधारा जा सके।
जनपद में एसआईआर की स्थिति
विधानसभा का नाम कुल मतदाता काम पूरा मृतक शिफ्टेड
मतदाता लोनी 5,32,755 66.07% 10,097 48,285
मुरादनगर 4,59,698 69.68% 12,216 73,438
साहिबाबाद 10,42,469 55.95% 21,817 1,94,009
गाजियाबाद 4,68,304 67.63% 10,721 57,237
मोदीनगर 3,34,765 79.92% 9,099 25,284
कुल 28,37,991 64.83% 63,940 3,98,253
Ghaziabad news

