एयर इंडिया की फ्लाइट में मुस्लिम यात्रियों कुछ सफर करते वक्त ये बात याद रखनी होगी कि अब 17 नवंबर से नॉन वेज खाने में चिकन मटन हलाल प्रमाणिक रूप से नहीं परोसा जाएगा। फिलहाल तो ये सूचना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है आखिर इस संबंध में बताया गया है कि नियम बदले गए। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के नॉन-वेज भोजन (चिकन/मटन) अब हलाल-प्रमाणित नहीं होंगे। हालाँकि, आप अपनी टिकट बुक करते समय मुस्लिम भोजन को पहले से बुक कर सकते हैं, जो कि हलाल प्रमाणित होगा। लेकिन ये नियम इंटरनेश्नल फ्लाइट में लागू होगा। वही सऊदी और हज उड़ानों के लिए, सभी भोजन हलाल रहेंगे। एयर इंडिया में सफर करने से पहले उनकी नीति पढ़ ले और खाना बुक कर रहे हैं तो ध्यान से खाना बुक करें।
यह भी पढ़े : यूपी में बदमाश की हिम्मतः उम्र कैद की सजा सुनाने वाले जज की गाड़ी घेरी, दी धमकी