shikohabad news : पालीवाल महाविद्यालय में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। वर्तमान समय में किस तरह से हम मतदान को नकार देते है। तरह तरह के बहाने बनाकर मतदान करने नहीं जाते, इन्हीं सब बातों पर कटाक्ष करते हुए पालीवाल महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक किया गया। इसमें कॉलेज के एक नुक्कड़ नाटक करके जागरूक करते हुए सभी से मतदान करने की अपील की। कहा मैं किंग नहीं, लेकिन किंग मेकर हूं …. । इस मौके पर एसडीएम शिकोहाबाद आदेश सिंह सागर ने कहा कि लोकतंत्र की वजह से ही ये संभव है कि जनता की चुनी हुई सरकार शासन करती है। खुद जागरूक बने और दूसरों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। हर व्यक्ति जो अपनी 18 साल की उम्र पूरी कर चुका है, उसे वोट डालने का अधिकार है। सभी विद्यार्थियों को 7 मई को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया।
shikohabad news
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना ने जागरुक करते हुए बताया कि महाविद्यालय में ईएलसी क्लब के सदस्य एवं कैंपस एंबेसडर मतदान प्रक्रिया में भाग लेते हुए सभी को जागरूक करें। चुनाव ही तय करता है की राष्ट्र विकास की ओर अग्रसर होगा या पतन की ओर। आजादी के बाद से भारत में कई बार चुनाव हो चुके और इन्होंने देश के विकास को गति देने का एक महत्वपूर्ण कार्य किया। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें लोगों को स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की प्राप्ति होती है। लोकतंत्र को सभी से श्रेष्ठ माना गया है। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि लोकतंत्र में जनता के पास चुनावों द्वारा अपनी सरकार स्वयं चुनने की शक्ति होती है। कॉलेज में नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदान की प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ विशाल पाठक ने कहा कि जिन विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष की पूर्ण हो चुकी है और जिनका नाम मतदाता सूची में है वह 7 मई को वोट डालने जरूर जाएं । कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ एमपी सिंह, डॉ टीएच नकवी, डॉ आर बी पांडेय एनसीसी आफिसर, डॉ सुशील कुमार मिश्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी ने अपने विचार रखे।
shikohabad news