Triple Murder in Baghpat : बागपत/बड़ौत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव में शनिवार को हुई दिल दहला देने वाली तिहरी हत्या से पूरा क्षेत्र दहशत में है। गांव की बड़ी मस्जिद में इमाम की पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
Triple Murder in Baghpat :
सूचना पाकर डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी, एसपी सूरज कुमार राय, एएसपी प्रवीण कुमार, सीओ विजय कुमार समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और शवों के उठाने से इनकार कर दिया। बाद में एसपी के तीन दिन में हत्यारों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए।
Triple Murder in Baghpat : मस्जिद के ऊपर कमरे में मिला तीनों का शव
घटना दोपहर बाद उस समय सामने आई जब बच्चे रोज की तरह मस्जिद में पढ़ने पहुंचे। उन्हें वहां कोई नहीं मिला तो वे ऊपर बने कमरे में गए, जहां का दृश्य देख उनके होश उड़ गए।
कमरे में इमाम की पत्नी इसराना, बेटी सोफिया (5) और सुमैया (2) के खून से लथपथ शव पड़े थे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठे हुए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतक इब्राहिम मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के सुन्ना गांव का रहने वाला है और पिछले 10 सालों से गांगनौली की मस्जिद में इमाम था। करीब छह साल पहले उसकी शादी हुई थी और तब से वह पत्नी और बच्चों के साथ मस्जिद के ऊपर बने कमरे में रह रहा था। बताया गया कि उसकी पत्नी मस्जिद में आने वाले बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी।
Triple Murder in Baghpat : घटना के समय देवबंद गए थे इमाम
वारदात के समय मौलाना इब्राहिम देवबंद में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के स्वागत समारोह में शामिल होने गए हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे।
भीड़ ने मचाया उत्पात, एएसपी की गाड़ी तोड़ी
शवों को कब्जे में लेने और पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने के दौरान स्थिति बिगड़ गई। भीड़ ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया और पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगी। इसी दौरान एडिशनल एसपी की गाड़ी तोड़ दी गई। हालात बिगड़ते देख कई थानों की फोर्स बुला ली गई और पूरे गांव को पुलिस ने घेर लिया।
DIG ने संभाली स्थिति, पांच टीमें गठित
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और जांच की कमान अपने हाथ में ली। उन्होंने बताया कि एसपी सूरज कुमार राय के नेतृत्व में पांच विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो हत्याकांड की हर पहलू से जांच कर रही हैं। डीआईजी ने कहा कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
तनाव के बीच गांव में भारी पुलिस बल तैनात
गांव में तिहरे हत्याकांड के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों और हमलावरों की पहचान में जुटी है।
Triple Murder in Baghpat :

