डूब क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग, जल्द ही चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, जानिए कौन कौन से गांव टारगेट पर…

Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में डूब क्षेत्र में जमकर अवैध रूप से प्लाॅटिंग हो रही है। जिला प्रशासन ने अब बुलडोजर चलाने की प्लानिंग की है। बता दें कि दादरी तहसील की टीम ने बुधवार को सोरखा गांव के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। यहां भूमाफिया सरकारी जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे।
जनवरी में हुई थी कार्रवाई
जनवरी में ही अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर से प्लॉटिंग शुरू कर दी गई। प्रशासन ने करीब 100 बीघा जमीन को खाली कराया है। साथ ही 5 भूमाफिया चिह्नित कर बिसरख कोतवाली में शिकायत दी है। दादरी एसडीएम अनुज नेहरा ने बताया कि सोरखा गांव में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में ग्राम सभा की करीब 100 बीघा जमीन है। जिसके खसरा नंबर 461, स्थित 463, 467 और 497 हैं। जबकि यहां डूब क्षेत्र की 150 बीघा जमीन है। सात जनवरी को प्राधिकरण के साथ मिलकर 250 बीघा जमीन से अतिक्रमण तोड़ा गया था।

 

यह भी पढ़े : Noida सेक्टर 18 MLP के पास कार्रवाईः बिना नंबर की बाइक पर जा रहे बदमाशों का एनकांउटर

यहां से शेयर करें