Illegal Indian immigrants: अमेरिका जाकर अधिक कमाई का सपना देखने वाले भारतीय युवाओं के लिए ये खबर सावधान करने वाली है। अमरीका ने अपने सैनिक विमान में अवैध आप्रवासी भारतीयों को बेड़ियों में बांधकर डिपोर्ट कर दिया है। 50-50 लाख खर्च करने के बाद यह युवा डंकी के रास्ते अमेरिका में पहुंचे थे। बता दें कि अमेरिकी सेना का एक विमान बुधवार यानी 5 फरवरीको पंजाब के अमृतसर पहुंचा, जिसमें कुल 104 अवैध भारतीय प्रवासी हैं। कुल 104 लोगों में से गुजरात के 33, हरियाणा के 34, पंजाब के 30 रहने वाले हैं, 2-2 लोग यूपी और चंडीगढ़ निवासी हैं, जबकि 3 लोग महाराष्ट्र के हैं। इनमें 25 महिलाएं और 12 नाबालिग भी शामिल हैं, जिसमें एक चार साल का बच्चा भी है। तो वहीं 48 लोग 25 साल से कम आयु के हैं।
आ रही खबरों के मुताबिक, अमेरिका ने सभी को बेड़ियों में बांध कर भारत भेजा है। अवैध भारतीय प्रवासियों के मामलों को लेकर पंजाब के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, पंजाब आए लोगों में सबसे ज्यादा गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर,पटियाला, मोहाली और संगरूर के निवासी हैं। इनमें से कई अवैध तरीकों से अमेरिका में घुसकर रह रहे थे, जबकि कुछ लोगों ने वीजा खत्म होने के बाद भी अमेरिका नहीं छोड़ा। उन्होंने आगे बताया, इन सभी लोगों को टेक्सास के सैन एंटोनियो से सी-17 प्लेन में बिठाकर भारत में डिपोर्ट किया गया है. और ये अवैध प्रवासियों का पहला जत्था है, जो डिपोर्ट किया गया है।
मंत्री ने जताई निराशा
पंजाब में एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने पर निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा, अमेरिकी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में प्रवासी काफी योगदान देते हैं, इसलिए उन्हें अमेरिका में स्थायी नागरिकता देनी चाहिए, ना कि डिपोर्ट करना चाहिए। अवैध प्रवासियों के मामलों को लेकर बीते माह डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब हम अवैध प्रवासियों को पकड़कर मिलिट्री जहाज से वापस भेजेंगे, जहां से वो आए थे। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका का रा्ष्ट्रपति बनने के बाद, पीएम मोदी पहली बार अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं। अवैध भारतीय प्रवासियों के मामलों को लेकर बीते माह विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत अमेरिका समेत दुनिया भर से अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार है, जो अवैध रूप से उन देशों में रह रहे हैं।
अवैध प्रवासियों में भारतीयों की तीसरी बड़ी आबादी
प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के लगभग 7,25,000 लोग अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं। अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले लोगों में मैक्सिको और एल साल्वाडोर के बाद तीसरे नंबर पर भारतीयों की आबादी है।
यह भी पढ़े : Noida News: आपका आधार अपडेट हुआ क्या?, नोएडा में दो नए आधार केंद्र शुरू