अवैध फ्लैट एवं निर्माण को किया ध्वस्त

Ghaziabad news :  बगैर नक्शा पास कराए शाहपुर-बम्हैटा में ब्लॉक-जी जयपुरिया सनराईज ग्रीन के निकट और कृष्ण वाटिका सुदामापुरी में बनाए जा रहे अवैध रूप से फ्लैट व अन्य निर्माण को जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे के नेतृत्व में सहायक अभियंता योगेश कुमार पटेल, अवर अभियंता योगेश वर्मा,परशुराम ने जीडीए पुलिस,वेव सिटी और क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।
जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि राज किशोर प्रसाद व मैसर्स कार्तिकेय डेवलपर्स के डायरेक्टर सचिन गर्ग पुत्र महेश गर्ग के जरिए गांव शाहपुर-बम्हैटा में ब्लॉक-जी जयपुरिया सनराईज ग्रीन के निकट अवैध रूप से फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा था। इनके अलावा श्रीनिवास शर्मा के माध्यम से कृष्ण वाटिका सुदामापुरी में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
रूपचंद पुत्र सरदा सिंह के एनएच-9 मुख्य मार्ग के पास किए गए अवैध निर्माण को सीलिंग करने की कार्रवाई की गई।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें