ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार जोनल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रात: भ्रमण के दौरान सफाई व्यवस्था का जायजा लेते समय नालों की सफाई करा रहे हैं। नगर निगम के जरिए युद्धस्तर पर बड़े और छोटे नालों पर मशीनों के माध्यम से सफाई का कार्य कराया जा रहा है। लॉन्ग बूम पोकलेन के माध्यम से क्षेत्रीय पार्षदों के जरिए बताए गए स्थान पर सफाई का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है। नालों के साथ-साथ पुलिया की सफाई पर करने में भी नगर निगम की टीम लगी हुई है, नालों की सफाई में सबसे अधिक बाधा अवैध अतिक्रमण और रैंप बने हुए हैं। जिनको विभागीय टीम आवश्यकता अनुसार हटाकर सफाई का कार्य निरंतर कर रही है। वार्ड संख्या -15 में चरण सिंह कॉलोनी विजयनगर का नाला साफ कराया गया, बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया से लेकर गोविंदपुरम जाने वाले नाले की सफाई कविनगर जोन अंतर्गत कराई गई। इसी क्रम में सिटी जोन के अंतर्गत भी जलभराव की समस्या का समाधान करते हुए पटेल नगर सेकंड वार्ड -9 ,ई ब्लॉक जीडीए मार्केट में भी कार्य कराया गया। यहां दुकानों के बाहर बने हुए रैंप और अवैध अतिक्रमण को भी जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। उसके बाद नालों की सफाई की गई। इस मौके पर सभी क्षेत्रों में जोनल प्रभारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही।