जीडीए के प्रभारी प्रवर्तन जोन-4 के प्रदीप कुमार सिंह नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर अवैध निर्माण ध्वस्त

ghaziabad news  जीडीए के अपर एवं प्राधिकरण प्रवर्तन जोन -4 के प्रभारी, सचिव प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-4 ने विभिन्न स्थानों पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त और सील करने की कार्रवाई की।
जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 1-भवन संख्या- डी-283 ए प्रताप विहार, सेक्टर-11, अनुराग शिशोदिया एवं सी- 29 एस – अशोक पाल के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। भवन संख्या- एम 118, सेक्टर-12, प्रताप विहार में ताराचंद सारस्वत के अनधिकृत निर्माण को सील किया गया, दुकान संख्या -7/51 एफ ब्लॉक, सेक्टर-11, प्रताप विहार में विकसित मार्केट के समीप शौचालय के लिए नियोजित भूमि की तरफ से अवैध रूप से खोले गए शटर को सील किया गया तथा प्राधिकरण की भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया। इसके अलावा, सिद्धार्थ विहार और हिंडन नदी के समीप डूब क्षेत्र में विकसित अवैध कॉलोनियों, प्लॉटिंग, बाउंड्री, छोटे-मोटे अस्थायी भवन एवं आॅफिस को भी ध्वस्त किया गया।
जीडीए सचिव सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृति के विकसित अवैध कॉलोनियों में भूखंड/प्लॉट न खरीदें। ऐसी कॉलोनियों में भवन निर्माण मानचित्र स्वीकृत नहीं होते हैं। बिना मानचित्र स्वीकृति के भवनों को सील या ध्वस्त किया जाएगा। इस मौके पर प्रवर्तन जोन-4 के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल एवं प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें