चिह्नित कर बुलडोजर से तोड़ा अवैध निर्माण: अतुल वत्स

जीडीए प्रवर्तन दल की टीम ने अवैध कॉलोनी में हो रहे निर्माण को किया ध्वस्त
ghaziabad news  जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अफसरों की निगरानी में प्रवर्तन दल की टीम के जरिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जीडीए वीसी ने अब निर्देश दिए हैं जनपद में कहीं भी कोई भी अवैध कॉलोनी निर्मित नहीं होनी चाहिए। साथ ही अवैध कॉलोनियों को चिह्नित करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि यदि किसी अधिकारी के कार्यों के प्रति असंवेदनशीलता बरती जाती है या लापरवाही पाई गयी तो उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी। प्रभारी प्रवर्तन जोन-6 के नेतृत्व में शुक्रवार को वैशाली स्थित विनीता रोहतगी के भवन संख्या-105 (एच.आई.जी), सेक्टर-5, वैशाली, गाजियाबाद के अवैध निर्माड को तोड़ा गया। भूखण्ड का निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किया जा रहा था। हालांकि स्थानीय विकासकर्ताओं और निर्माणकर्ताओं ने विरोध भी किया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ दिया गया।
22 बीघा में काटी जा रही अनधिकृत कॉलोनी में चला बुलडोजर
इधर प्रभारी प्रवर्तन जोन-2,अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व ग्राम मानवतपुरी मोदीनगर के पास 22 बीघा में काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई और अवैध फैक्ट्री को सील किया गया, निर्माण ममता गर्ग पत्नी रवींद्र प्रकाश गर्ग की ग्राम गोविंदपुरी मोदीनगर के जरिए किया जा रहा था।
जीडीए अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें। इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता एवं समस्त सुपरवाईजर,मेट, स्थानीय पुलिस बल, प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें