Illegal Construction in Noida Authority Area News In Hindi: लेगों की खून पसीने की कमाई को लेकर अवैध जमीन में खपाया जा रहा हैै। कुछ भूमाफिया लगातार प्राधिकरण की जमीन और अधिसूचित क्षेत्र में निर्माण कर रहे है। ऐसे लोगों पर नोएडा प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है। अवैध निर्माण पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढा है, जिसमें प्राधिकरण के ही कुछ कर्मचारी और अधिकारियों का गठजोड़ होता है। अब अवैध बैंक्वेट हॉल, अपार्टमेंट, शाॅपिंग काम्पलेक्स तक बना दिये गए है। यह निर्माण अभी तेजी से जारी है। अवैध निर्माण से बनाए गए फ्लैट, दुकानें बेचकर आम जनता की गाढ़ी कमाई को एक तरह से लूटी जा रही है। इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने प्राधिकरण एरिये में हुए अवैध निर्माण-अतिक्रमण व प्राधिकरण की तरफ से की गई कार्रवाई की सूचना वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी हैं।
बरौला-सलारपुर और हाजीपुर में अवैध निर्माण की भरमार
बता दें कि प्राधिकरण के वर्क सर्कल-3 की रिपोर्ट में बरौला, अगाहपुर, सदरपुर और सलारपुर में करीब 29 खसरों पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण की रिपोर्ट दी गई है। इसमें सलारपुर के खसरा संख्या 582, 601, 602, 603,605, 606, 607, 659,660 सेक्टर-49 की अधिसूचित जमीन है। इस पर जय भगवान, अरविंद सिंह, करन ग्रोवर, अमित चैधरी, अनिल बब्बर, हरीश चंद्र भाटी सुनील शर्मा व अन्य अवैध निर्माण कर रहे हैं। इसी तरह बरौला में खसरा संख्या 561, 628, 637 अर्जित और कब्जा प्राप्त जमीन पर निर्माण हो गया है। वहीं वर्क सर्कल-6 की रिपोर्ट में सोहरखा से जाहिदाबाद, सलारपुर की करीब 39 खसरों पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण के बारे में जानकारी दी गई है। लेकिन अतिक्रमण व अवैध निर्माण का ब्यौरा व करने वालों के नाम नही बताए गए है। इसी प्रकार सलारपुर और हाजीपुर के 7 खसरों पर अवैध निर्माण बताए गए है। मगर यहां भी भूमाफियाओं के नाम सार्वजनिक नही किये गए है।
नवादा और वाजिदपुर में भी अवैध निर्माण
प्राधिकरण की जमीन पर हुए निर्माण वर्क सर्कल-4 की रिपोर्ट में 5 बड़े अतिक्रमण व अवैध निर्माण चिन्हित कर बताए गए हैं। इसमें प्राधिकरण की जमीन पर रसूलपुर नवादा गांव में खसरा संख्या 119, 111, 112 पर अवैध निर्माण हो गया है। इसी तरह हजरतपुर वाजिदपुर गांव के खसरा संख्या 184, 179, 172, 116, 115, 145, 183, 119 जो अधिग्रहित जमीन है उस पर भी निर्माण हो गया है।
बन गए बैंक्वेट हॉल और फ्लैट
वर्क सर्कल-5 की रिपोर्ट के मुताबिक सेक्टर-70 बसई ब्रहाउद्दीन नगर के खसरा संख्या 469 की 1200 वर्ग गज जमीन पर जितेंद्र यादव बैंक्वेट हॉल बनवा रहे हैं। इसी तरह गढ़ी चैखंडी के खसरा नंबर-56 पर रवि यादव बैंक्वेटहॉल बनवा रहे हैं। लेकिन पुलिस बल न मिलने से सीलिंग तक नहीं हो पाई है। गढ़ी चैखंडी में ही खसरा संख्या 17 पर महेंद्र राणा ने 4 मंजिल की इमारत बनवाई है।
सीईओ का बयान
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि सलारपुर खादर व आसपास प्राधिकरण क्षेत्र की जमीन पर निर्माण करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। 50 से अधिक अवैध रूप से बन चुकी इमारतों में नोटिस चस्पा किया जा चुका है। आगे 41 बिल्डरों की कंपनी और उनके नाम पर भू-माफिया की कार्रवाई के लिए प्राधिकरण जिला प्रशासन को पत्र भेजेगा। इसके लिए जिलाधिकारी से वार्ता की गई है।

