IKEA’s flagship store: लिकली शहरी जीवन का केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: मुख्यमंत्री योगी

Noida News। दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर निर्माता कंपनी आइकिया नोएडा के सेक्टर 51 में 48000 वर्ग मीटर क्षेत्र में नोएडा में अब तक का सबसे बड़ा फ्लैगशिप स्टोर (IKEA’s flagship store) लिकली स्थापित कर रहा है। इसका शिलान्यास सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। शिलान्याय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी और नोएडा प्राधिकरण के सीईओं भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को  वर्चुअली संबोधि करते हुए  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने कहा, नोएडा में लिकली का उद्घाटन उत्तर प्रदेश को आधुनिक शहरी जीवन का केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह परियोजना न केवल नोएडा की संपन्नता की वृद्धि और विकास को दर्शाती है, बल्कि पूरे राज्य में सस्टेनेबल, समुदाय-केंद्रित स्थान बनाने के हमारे दृष्टिकोण से भी मेल खाती है। मुझे विश्वास है कि यह ऐसा प्रमुख गंतव्य बनेगा, जो हमारे नागरिकों की समृद्धि और खुशहाली में योगदान देगा।
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा, हम बड़ी प्रसन्नता से इंग्का सेंटर्स और आइकिया का उत्तर प्रदेश में स्वागत करते हैं। लिकली उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अपने जीवन का आनन्द लेने, काम करने, खरीदारी करने और मिलने – जुलने के लिए एक अनूठा गंतव्य होगा। उत्तर-प्रदेश की निवेशक-अनुकूल नीतियां इस परियोजना को अपनी पूरी क्षमता से साकार होने और राज्य को लाभान्वित करने में मदद करेंगी। आइकिया स्टोर जैसे प्रमुख आकर्षण के साथ, लिकली नोएडा 47,833 वर्ग मीटर में फैला होगा और दिल्ली एनसीआर की सबसे बड़ी रिटेल परियोजनाओं में से एक होगा। इस दौरान स्वीडन के  राजदूत  जान थेसलेफ, इंग्का सेंटर्स के वैश्विक विस्तार और विकास निदेशक सेबेस्टियन हाइल्विंग और आइकिया इंडिया की सीईओ और मुख्य सस्टेनिबिलिटी अधिकारी सुजैन पुल्वरर उपस्थित रहे।

शॉपिंग मॉल, रिटेल आउटलेट, आवासीय सुविधा और मीटिंग सेंटर भी होंगे
कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि आईकिया ने अपने इस पूरे प्रोजेक्ट को लिकली नाम दिया है। लिकली में एक शॉपिंग मॉल, रिटेल आउटलेट, आवासीय सुविधा और मीटिंग सेंटर होंगे। आइकिया शॉपिंग मॉल को विकसित करने में करीब 5,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। जिसके स्थापित होने के बाद 9000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इस सेंटर के नोएडा में आने से बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भी लोगों को रोजगार पाने के अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़े : भाजपा के सदस्यता अभियान को धार देने पहुंचे क्षेत्रीय अध्यक्ष सिसोदिया

 

यहां से शेयर करें