आईआईए ने किया हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ
1 min read

आईआईए ने किया हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ

लीन स्कीम के तहत आईआईए सदस्यों को 05 प्रतिशत ओर अतिरिक्त सब्सिडी का मिलेगा लाभ
ghaziabad news  होटल फार्च्यून इन  गाजियाबाद के प्रांगण में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष   नीरज सिंघल की अध्यक्षता में क्वलिटी काउन्सिल आॅफ इण्डिया  (क्यूसीआई ) के सीईओ  डॉ  वीरेन्द्र एस कंवर के साथ एमओयू साइन किया गया, ताकि आईआईए के माध्यम से  एमएसएमई प्रतिस्पर्धी लीन योजना (एमसीएलएस) के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाया जा सकें।
एमएसएमई को तीन अलग-अलग स्तरों – बेसिक, इंटरमीडिएट और एडवांस्ड पर लीन टूल्स और तकनीकों के कार्यान्वयन के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। 18 महीने चलने वाली इस स्कीम पर होने वाले खर्च का 90 प्रतिशत तक भारत सरकार सब्सिडी के रूप में उद्योगों को प्रदान करेगी, जबकि एमओयू  के तहत आईआईए सदस्यों को 5 प्रतिशत सब्सिडी ओर अतिरिक्त दी जाएगी, अर्थात 95 प्रतिशत की सब्सिडी आईआईए सदस्यों को मिलेगी। आईआईए सदस्यों को मात्र 5 प्रतिशत ही भुगतान देना होगा।

ghaziabad news

एमएसएमई की 4-10 इकाइयां मिलकर एक क्लस्टर बनाकर भी इसका लाभ ले सकेंगी। इस स्कीम का फायदा लेने से पहले उद्यम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। लीन के पांच सिद्धांतों में मूल्य की पहचान करना, मूल्य प्रवाह का मानचित्रण करना, प्रवाह बनाना, एक पुल सिस्टम स्थापित करना और निरंतर सुधार के लिए प्रयास करना शामिल है। कुल मिलाकर, एमसीएलएस योजना का उद्देश्य लीन विनिर्माण प्रथाओं को अपनाकर वैश्विक बाजार में उन्हें अधिक प्रतिस्पर्धी बनाकर देश में एमएसएमई की वृद्धि और विकास को बढ़ावा देना है। उसके बाद गाजियाबाद की 07 औद्योगिक इकाईयों ने उक्त योजना में अपना पंजीकरण कराया। लीन योजना के सफल क्रियानवयन के लिए राकेश अनेजा, डिवीजनल चेयरमैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के समापन हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया और हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।
कार्यक्रम म९ं यह रहे मौजूद
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव  जेपी कौशिक, सीईसी सदस्य एसके शर्मा, डिवीजनल चेयरमैन   राकेश अनेजा, चैप्टर चेयरमैन संजय अग्रवाल, सचिव हर्ष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष  संजय गर्ग ,  प्रदीप गुप्ता,   शशांक शेखर गुप्ता,   अमित नागलिया, यश जुनेजा,  संदीप गुप्ता,  साकेत अग्रवाल,  मोदीनगर चैप्टर से डॉ मुकेश गर्ग,   राज ढिंगरा,  एम.के. महेश्वरी, क्वालिटी कांउसिल आॅफ इण्डिया की ओर से डॉ आराधना चोपड़ा, अनुराग रस्तोगी,  अंकुर मलिक,  नितिन यादव,  साकेत कुमार, सागर त्रिपाठी मौजूद रहे।

 

ghaziabad news

यहां से शेयर करें