नोएडा-गाजियाबाद में आप चाहते है कि बाबा का बुलडोजर न चलें तो कर सकते है ये उपय
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आप प्रॉपर्टी खरीदना चाहते है तो जरा आप को कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। यदि आप चूके तो बाबा का बुलडोजर चलना तय है। प्रोपर्टी लेने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें। संभव है कि जिस प्रॉपर्टी को खरीदने जा रहे हों वो अवैध हो और बाद में सरकार उस प्रापर्टी पर बुलडोजर चलवा देगी। इस तरह आपके जीवन भर की कमाई पल भर में बर्बाद हो सकती है। स्वयं स्थानीय प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि प्रापर्टी खरीदने से पहले जांच लें।
दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल (नमो भारत) का निर्माण चल रहा है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भूमाफिया सक्रिय हो गए हैं और नमो भारत ट्रेन के रूट के आसपास अवैध रूप में कॉलोनी काटकर बेच रहे हैं। वही नोएडा में प्राधिकरण की जमीन के रेट बहुत अधिक बताकर सस्ती जमीन का वादा कर लोगों को ठगा जा रहा है। दूरदराज के शहरों में रहने वाले लोग इसके चंगुल में फंस रहे हैं। इस तरह अवैध कालोनियां अन्य शहरों में भी काटी जा रही हैं। गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन के टीओडी जोन में 70 हजार वर्गमीटर जमीन पर काटी जा रही पांच अवैध कॉलोनी को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त किया। प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने लोगों से अपील है कि गाजियाबाद में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण में आकर यह अवश्य जांच लें कि उक्त कॉलोनी का नक्शा जीडीए से स्वीकृत है या नही। स्वीकृत कॉलोनी में ही भूखंड या फ्लैट खरीदें। लोग सस्ते में चक्कर में इन भूमाफियाओं के चंगुल में फंस रहे हैं. जो पूरी तरह अवैध होती हैं।