नोएडा की इन स्कीमों में पैसा लगाओगे तो हो जाओगे मालामाल

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की इमेज ऐसी बन चुकी है कि यदि आप इसकी स्कीमों में पैसा लागाओगे तो मालामाल हो जाओगे। ऐसा इस लिए कहा जाता है कि प्राधिकरण जल्द जल्द सर्किल रेट में बढौतरी भी करता है। अब सेक्टर-25 ए और 32 में प्राधिकरण जल्द ही वाणिज्यिक स्कीम लाने जा रहा है। इसमें होटल, रेस्तरां, मॉल और रेजीडेंशियल प्लॉट शामिल होंगे। वेव ग्रुप से वापस लेने के बाद 4.54 लाख वर्गमीटर जमीन कोे छोटे-छोटे टुकड़े में करने के बाद प्लॉट की स्कीम निकाली जाएगी।

यह भी पढ़े : ग्राम समाज की जमीन पर लेखपाल ने लगाई गलत रिपोर्ट, हुआ सस्पेंड

इससे पहले नियोजन विभाग की ओर से इस जमीन को वाणिज्यिक विभाग की मांग के अनुसार छोटे-छोटे टुकड़ों में प्लॉट को बांटा गया, फिर इसके विकास की रूपरेखा बनाई गई। इसे प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ रितु माहेश्वरी की मंजूरी के बाद वाणिज्यिक विभाग को भेजा गया। इस जमीन पर होटल, मॉल, वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स, रोस्टोरेंट और रेजीडेंशियल निर्माण हो सकेंगे। इस बार की योजना में 10 हजार वर्गमीटर तक के प्लॉट उपलब्ध होंगे। वहीं अधिकतम 60 हजार वर्गमीटर के प्लॉट हैं। हालांकि रेजीडेंशियल निर्माण के लिए 40 हजार वर्गमीटर से ऊपर के प्लॉट स्कीम में बिल्डरों को आवेदन करना होगा। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि एक साथ 4.5 लाख वर्गमीटर वाणिज्यिक जमीन को बेचना मौजूदा समय में आसान नहीं है। ज्यादा टुकड़े कर इसे बेचने की कोशिश की जाएगी। इस वजह से कई अन्य निवेशकों को भी मौका मिलेगा। साथ ही उनको एक साथ ज्यादा रूपये भी नहीं लगाने पड़ेगे।

यह भी पढ़े : डंपिंग ग्राउंड की आगः घुट रहा नोएडावासियों का दम, 250 फायरमैन पा रहे आग पर काबू

7000 करोड़ से ज्यादा आएंगा राजस्व
यदि प्राधिकरण इस जमीन को बेचने में पूरी तरह सफल हो जाता है तो उसके पास 7000 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व आ जाएगा। प्राधिकरण इस जमीन को बेचने की भरसक कोशिश करेगा। यह जमीन नोएडा के केंद्र में है और इसे लेने के लिए निवेशक आकर्षित हो सकते हैं।

यहां से शेयर करें