एसपी ग्रामीण ने मिशन जागृति के तहत छात्र छात्राओं को किया जागरूक
shikohabad news नौशहरा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को मिशन जागृति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने छात्र-छात्राओं को नये कानूनों की जानकारी के साथ ही साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। इस
दौरान छात्राओं से कहा कि वे अपने अभिभावकों को समझाएं कि छोटे-छोटे झगड़ों में उनका इस्तेमाल कर फर्जी और झूठी प्राथमिकी दर्ज ना कराये। आजकल साइबर हिंसा बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसलिए छात्राओं को मोबाइल चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आपके मोबाइल पर कोई मिस्डकाल आती है तो उसका जवाब ना दें। अगर
आप उस काल करने वाले को जानती हैं, तो ही उसका उत्तर दैं। इसके साथ ही पक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि कुछ शरारती युवक लड़कियों से दोस्ती करते हैं और फिर धीरे-धीरे वह उनके नजदीक आते-जाते हैं। उन्होंने आगाह किया कि वे स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवन शैली पर ध्यान दें । अगर कोई व्यक्ति उनसे दोस्ती करने के बाद उनका
प्रयोग करना चाहता है तो उसके बारे में खुलकर विरोध करें । इस दौरान एसपी ग्रामीण ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक रहने के लिए
कहा। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे खुद को सुरक्षित रखने के लिए महिला अधिकारों के बारे में अवश्य जानें। इस दौरान विद्यालय निदेशक डा. गीता यादव, मैनेजिंग डायरेक्टर धर्मेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार आदि मौजूद रहे ।