बेसमेंट में असंवैधानिक गतिविधि मिली तो होगी कार्रवाई: कौशिक 

जीडीए ओएसडी ने की राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटियों के बेसमेंटों की जांच, दिए सख्त निर्देश  
ghaziabad news  दिल्ली के बेसमेंट की हृदय विदारक घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के साथ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) भी सतर्क दिखाई दिया। शासन के आदेश पर जीडीए वीसी अतुल वत्स ने संबंधित अधिकारीयों को बेसमेंट में चल रही गतिविधयों की जांच करने और सुरक्षा के लिए मानक तय करने के निर्देश जारी किए।
वत्स ने सख्त निर्देश जारी करते हुए क्षेत्र में स्थित भवनों के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अवैधानिक गतिविधियों के नियंत्रण एवं सुरक्षा मानक,उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम के साथ प्रवर्तन जोन-1 के कई सोसायटियों के बेसमेंटों का खुद जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और बिल्डरों ,संबंधित एजेंसियों से  सुरक्षा मानकों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई ।
जीडीए ओएसडी एवं जोन -1  प्रवर्तन  प्रभारी कनिका कौशिक ने बताया कि सहायक अभियन्ता, अवर अभियंता एवं सुपरवाईजर्स के साथ राजनगर एक्सटेंशन स्थित के.डब्ल्यू. दिल्ली-6, वीवीआईपी मॉल, एवीएस. स्कवायर्स एवं औरा कायमेरा सोसाइटीज का मौके पर जाकर सघन निरीक्षण किया गया और विकासकर्ताओं को स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप ही गतिविधि संचालित करने के निर्देश जारी किए गए है।
उन्होंने कहा प्राधिकरण के जरिए भवनों ,बिल्डिंगों में बनें निगरानी की जा रही है, असंवैधानिक गतिविधियां मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। प्राधिकरण ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि  कोई भी व्यक्ति या फर्म बेसमेंट में कोई भी स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध जन उपयोगी व्यावसायिक कार्यकलाप ने करें।

यहां से शेयर करें