नोएडा के सेक्टर 30 में एक बिजनेसमैन के परिवार को बंधक बनाकर लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया, लेकिन इस सबके बीच एक ऐसी जानकारी सामने आई है जो वाकई अलर्ट करती है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि बदमाशों से पूछ्ताछ की गई कि इस मकान को ही क्यों तुम ने निशाना बनाया? उन्होंने कहा कि हम लोग नोएडा में ऐसे मकान ढूंढ़ते हैं जहाँ उसके बगल में कोई भूखंड खाली पड़ा हो। ताकि छुपाने के लिए जगह आसानी से मिल जाए। खाली भूखंड में ही छुप जाते हैं और जैसे ही घर का कोई व्यक्ति गेट खुला छोड़ता है, तो मौका पाकर घुस जाते हैं। ऐसा ही सेक्टर 30 के बी 11 में हुआ। बगल का भूखण्ड खाली था हालांकि बिजनेसमैन ने ही ये भूखंड खरीदा हुआ है। जिसमें बगीचा और गाड़ियों की पार्किंग बनाई हुई है। यह देखकर खाली प्लॉट में कूद गए और जैसे ही मौका मिला तो घर के अंदर एंट्री कर ली।
ई-रिक्शा पर सवार होकर आए थे बदमाश
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा पर सवार होकर बदमाश लूट करने गए थे। लूट के 2 लाख 5 हजार रुपये कैश, आधार, पासपोर्ट समेत अन्य सामान की बरामदगी पुलिस ने बताई। पुलिस के मुताबिक बदमाश डीएनडी से सेक्टर-18 की तरफ आ रहे थे, डीएलएफ मॉल तिराहे से पहले शहदरा नाले किनारे मुठभेड़ हुई।
पुलिस ने बताया कि लूट के लिए ऐप बेस्ड डिलीवरी कंपनी से जुड़ा ई-रिक्शा चोरी कर उसी से चारों बदमाश पहुंचे थे। दो बदमाश ई-रिक्शा पर आगे बैठे थे और दो डिग्गी के अंदर छिपे थे। गनपॉइंट पर लूट के बाद एक बदमाश ई-रिक्शा लेकर चला गया था।
पिता को बचाने के लिए एक हो गया था परिवार
एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि इस वक्त ये लोग घर के एक व्यक्ति को अपने साथ लेकर जाने लगे तभी पूरा परिवार एक हो गया और उन्होंने कहा सभी गाड़ी में बैठकर चलेंगे। उसके बाद तीन बदमाश कारोबारी पति-पत्नी व उनकी बेटी को बंधक बनाकर उनकी ही कार से ले गये थे। घटना के वक्त ही कारोबारी की बेटी ने पुलिस को कॉल कर दिया था। इसलिए सुरक्षित निकालने को बदमाश कारोबारी पति-पत्नी को बँधक बनाकर उनकी ही कार से निकले थे। सेक्टर-142 के आगे नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर तीनों बदमाश उतर गये थे और पैदल चले गये थे। आज सुबह हुई मुठभेड़ में चारों बदमाश पकड़े गये।