उद्यमियों को जीएसटी से संबंधित कोई भी समस्या हो तो अपर आयुक्त राज्य कर से मिले
1 min read

उद्यमियों को जीएसटी से संबंधित कोई भी समस्या हो तो अपर आयुक्त राज्य कर से मिले

जीएसटी में आने वाली समस्याओं को लेकर हमेशा उद्यमियों में भ्रम का माहौल रहता है इसे खत्म करने के लिए औद्योगिक संगठन और अधिकारी प्रयासरत रहते हैं। आज नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष विपिन मल्हन की अगुवाई में अपर आयुक्त राज्य कर गौतम बुद्ध नगर ज़ोन चांदनी सिंह मिले। इस दौरान अध्यक्ष विपिन मल्हन ने अफसर के सामने उद्यमियों की समस्याओं को पुरज़ोर से उठाया और बताया कि किस तरह से जीएसटी में उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: Water Conservation News: जल संरक्षण पर जीएल बजाज कॉलेज की अच्छी पहल

 

सभी समस्याएं जानने के बाद चांदनी सिंह नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन और अन्य पदाधिकारियों से कहा कि यदि किसी भी उद्यमी को जीएसटी से संबंधित कोई समस्या आती है तो वे सीधे मुझसे संपर्क कर सकते या संबंधित अधिकारी से मिल सकते हैंै। उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा। इस दौरान एनईए के प्रतिनिधिमण्डल ने चांदनी सिंह को एक पौधा भी भेंट किया। इस मौके पर हरीश जोनेजा, मुकेश कक्कड़, आरएम जिंदल, आलोक गुप्ता, वीरेन्द्र शर्मा अनिल कुमार गुप्ता, अतुल कांत वर्मा, अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें