अनुमति के बिना निर्माण किया तो बुलडोजर चलेगा: जीडीए

अबूपुर में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, सड़क, आॅफिस और बाउंड्रीवॉल ध्वस्त
ghaziabad news  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अनाधिकृत कॉलोनियों और अवैध निमार्णों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अबूपुर मोदीनगर में 10 बीघा क्षेत्रफल में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर चल रही इस मुहिम के तहत बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी के नेतृत्व में सहायक अभियंता पीयूष सिंह ने टीम के साथ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जब जीडीए की टीम ने बुलडोजर चलाना शुरू किया तो कॉलोनाइजर और स्थानीय निर्माणकर्ताओं ने इसका जमकर विरोध किया। विरोध बढ़ता देख पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और लाठी फटकार कर विरोध करने वालों को मौके से खदेड़ दिया।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि बिना अनुमति के किसी भी निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा। अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। अबूपुर में जीडीए की इस कार्रवाई के बाद अवैध कॉलोनियों में हड़कंप मच गया है। अवैध कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई का संकेत दिया गया है।
जीडीए ने साफ कर दिया है कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर ऐसे निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। गाजियाबाद में अवैध कॉलोनियों पर जीडीए का एक्शन जारी रहेगा। अनुमति के बिना निर्माण किया तो बुलडोजर चलेगा!
कॉलोनी में हो रहे थे ये अवैध निर्माण
-खसरा संख्या-592, ग्राम अबूपुर (मोदीनगर) में लगभग 10 बीघा भूमि पर बिना अनुमति के कॉलोनी काटी जा रही थी।
-कॉलोनाइजरों ने सड़क पर मिट्टी भराई कर खड़ंजा बिछाने का काम शुरू कर दिया था।
-भूखंडों की बाउंड्रीवॉल और साइट आॅफिस का निर्माण भी हो रहा था।
-कॉलोनी में इंटरलॉकिंग सड़क का भी काम किया जा रहा था।
बुलडोजर से ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण
-इंटरलॉकिंग सड़क
-भूखंडों की बाउंड्रीवॉल
-साइट आॅफिस
-सड़क पर मिट्टी भराई और खड़ंजा
इन कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई
-अरुण कुमार उर्फ मांगेराम (पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मपाल)
-हिमांशु (पुत्र स्वर्गीय जय कुमार)
-अनुज चौधरी (पुत्र स्वर्गीय जयपाल सिंह)

 

ghaziabad news

यहां से शेयर करें