घर में इलेक्ट्रिशियन या प्लंबर आए तो हो जाएं सावधान! नहीं तो भुगतना पड़ सकता है ये सब
1 min read

घर में इलेक्ट्रिशियन या प्लंबर आए तो हो जाएं सावधान! नहीं तो भुगतना पड़ सकता है ये सब

Noida News: घर हो, फैक्टरी हो या दुकान हो यदि आप किसी इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, धोबी आदि को बुला रहे हैं, तो ज़रा सावधान हो जाएं। हो सकता है कि इन पेशे की आड़ में कोई अपराधी आपके घर में या फैक्टरी में घुसकर रेकी करें और वारदात को अंजाम दे दें। ऐसा ही सेक्टर 69 में देखने को मिला है। जहाँ लंबे समय से एक इलेक्ट्रिशन फैक्टरी में छोटी मोटी कमी ठीक करने के लिये आता जाता था। इस फैक्टरी में मोबाइल का वेयरहाउस भी बनाया हुआ है। उसको पता था कि लाखों रुपये नहीं बल्कि करोड़ों रुपये का माल यहाँ रखा रहता है। उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और लाखों रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए। रविन्द्र उर्फ काले पेशे से इलेक्ट्रिशियन है, लेकिन उसने अपने साथी पुष्पेंद्र एवं गोलू के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दे दिया। यहाँ से सिर्फ 42 मोबाइल फ़ोन चोरी गए थे। पुलिस ने 35 मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं। एडीसीपी हृदेश कठेरिया, एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि चोरी करने वाले पुष्पेन्द्र, गोलू और रविन्द्र को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पूछ्ताछ में यह सामने आया है कि रविन्द्र इलेक्ट्रिशियन है जो अपने पेशे की आड़ में रेकी करता था, फिर वारदात को अंजाम दिया करता था। ए 171 सेक्टर 69 में मिस 3एस टच सर्विस सोल्यूशन में चोरी की वारदात हुई। ये फैक्टरी दिनेश साहू की है। जिनकी ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई पुलिस ने अब पर्दाफाश कर दिया है।

 

यह भी पढ़े : मोबाइल वेयरहाउस में चोरी करने वालों से मुठभेड़, क्या पूरे मोबाइल हुए बरामद, जानें

यहां से शेयर करें