सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस 5 गुना तक बढ़ाया, नए खातों पर भी यह नियम लागू, पढ़िये पूरी ख़बर

ICICI Bank gave a big shock News:  देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने अपने नए सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) की सीमा में भारी बढ़ोतरी की है। बैंक ने मेट्रो और अर्बन इलाकों में MAB को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है, जो कि 5 गुना की वृद्धि है। इसी तरह, सेमी-अर्बन इलाकों में यह सीमा 5,000 से 25,000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 2,000 से 10,000 रुपये कर दी गई है। यह बदलाव 1 अगस्त 2025 से नए खोले गए सेविंग अकाउंट्स पर लागू हैं, जबकि पुराने खातों पर पुरानी सीमाएं ही बनी रहेंगी।
बैंक के इस फैसले की वजह से ग्राहकों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे ‘मिडिल क्लास के लिए झटका’ और ‘एलिटिस्ट’ कदम बता रहे हैं। हालांकि, सैलरी अकाउंट्स पर यह नियम लागू नहीं होगा, क्योंकि ICICI बैंक के सैलरी अकाउंट्स में जीरो मिनिमम बैलेंस की सुविधा है। बैंक का कहना है कि यह बदलाव नए ग्राहकों को हाई-वैल्यू सर्विसेज की ओर आकर्षित करने के लिए है, लेकिन कई विशेषज्ञ इसे कम आय वाले ग्राहकों को दूर करने की रणनीति मान रहे हैं।
बदलाव की डिटेल्स:
• मेट्रो/अर्बन एरिया: पुराना MAB – 10,000 रुपये, नया – 50,000 रुपये (5 गुना बढ़ोतरी)।
• सेमी-अर्बन एरिया: पुराना – 5,000 रुपये, नया – 25,000 रुपये (5 गुना)।
• ग्रामीण एरिया: पुराना – 2,000-2,500 रुपये, नया – 10,000 रुपये (लगभग 5 गुना)।
यदि ग्राहक MAB मेंटेन नहीं कर पाते, तो पेनल्टी लगेगी – बैलेंस की कमी का 6% या 500 रुपये, जो भी कम हो। यह नियम केवल नॉन-सैलरी सेविंग अकाउंट्स पर लागू है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी सैलरी अकाउंट्स के लिए ‘नो मिनिमम बैलेंस’ की पुष्टि की गई है।

पब्लिक सेक्टर बैंक जैसे SBI, Canara और Union Bank ने मिनिमम बैलेंस पेनल्टी को वेव कर रखा है, जो ICICI के इस कदम से उलट है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला बैंक की CASA (करंट और सेविंग अकाउंट) ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है, लेकिन हाई-एंड क्लाइंट्स को टारगेट करने में मदद करेगा।
ICICI बैंक ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि अगर वे MAB मेंटेन नहीं कर सकते, तो सैलरी अकाउंट या अन्य बैंकों की ओर रुख करें। यह बदलाव बैंकिंग सेक्टर में नए ट्रेंड्स की ओर इशारा करता है, जहां प्राइवेट बैंक प्रीमियम सर्विसेज पर फोकस कर रहे हैं।

दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक एवं मोबाइल फोन बरामद

यहां से शेयर करें