ICC ODI World Cup : धर्मशाला में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की भिड़ंत

ICC ODI World Cup : धर्मशाला। देवभूमि हिमाचल में शनिवार से आईसीसी वन-डे वल्र्ड कप मैच का रोमांच शुरू हो रहा है। विश्व के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में से एक धर्मशाला में खेले जाने वाले पांच मैचों की कड़ी में शनिवार को पहले मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होगी। मैच सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा। 10 बजे टाॅस होगा। ICC ODI World Cup :

उधर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला इन मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। धर्मशाला में वल्र्ड कप का पहला एक दिवसीय मैच बांग्लादेश व अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले शुक्रवार को दोनों ही टीमों ने खूब अभ्यास किया और टीमों के कोच व कैप्टन ने अपनी अपनी जीत के दावे भी किए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला और एचपीसीए को यह बड़ी मेजबानी करने का मौका मिला है। हालांकि एचपीसीए अब तक कई बड़े एवं अतंरराष्ट्रीय आयोजनों का गवाह बन चुका है। वर्ष 2016 में पहली बार यहां टी-20 वल्र्ड कप के मैच खेले गए थे। इसके अलावा दो टेस्ट मैच और कई वनडे व टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी यहां खेले जा चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल के भी कई सीजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेले जा चुके हैं।

धर्मशाला स्टेडियम की पिच इंग्लैंड के लेवल की पिचें मानी जाती हैं। यहां तेज गेंदबाजों के लिए जहां उछाल मिलता है वहीं बल्लेबाजी के लिए भी धर्मशाला स्टेडियम की पिच बेहतरीन है। वल्र्ड कप यहां पर कुल पांच मैच खेले जाने हैं और आठ देशों की टीमें इन वल्र्ड कप मैचों में भाग लेने वाली हैं।

उधर एचपीसीए भी मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। आईपीएल के चेयरमैन अरूण धूमल का कहना है कि धर्मशाला को वल्र्ड कप मिलना एक बड़ी मेजबानी का मौका है। आठ देशों की पांच टीमों के बीच बेहतरीन खेल यहां देखने को मिलेगा। क्रिकेट प्रेमियों में भी इस मैच को लेकर खासा उत्साह है। इन मैचों के माध्मय से हिमाचल के पर्यटन को बूस्ट मिले ऐसा भी प्रयास रहता है।

ICC ODI World Cup :

पांच मैचों की मेजबानी करेगा धर्मशाला

एक दिवसीय विश्व कप के मैचों की बात करें तो धर्मशाला को एक साथ पांच मैचों की मेजबानी का मौका मिला है। शनिवार को बांगलादेश और अफगानिस्तान की टीमें धर्मशाला में आमने-सामने होंगी। यह मैच सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा। इसके बाद 10 अक्तूूबर को बांगलादेश की टीम इंग्लैंड के साथ अपना मैच खेलेगी। यह मैच भी सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा। 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीरदरलैंड के बीच धर्मशाला में मुकाबला होगा। यह मैच दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा।

सबसे अहम मुकाबला 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। यह मैच भी डे-नाईट होगा जो दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। वहीं धर्मशाला में खेले जाने वाले मुकाबलों में आखिरी मैच भी दो बड़ी टीमों ऑस्टे्रलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 28 अक्टूबर को सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा।

ICC ODI World Cup :

यहां से शेयर करें