IAS टॉपर ने रेप पर किया एेसा ट्वीट

बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के मामले पर  2010 बैच के यूपीएससी परीक्षा के टॉपर शाह फैसल ने ट्वीट किया है  टॉपर शाह फैसल के खिलाफ जम्मू-कश्मीर सरकार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर ही है. फैसल ने ट्वीट में लिखा था- पितृसत्ता+जनसंख्या+निरक्षरता+शराब+पॉर्न+तकनीक+अराजकता=रेपिस्तान , फैसल को भेजे गये एक नोटिस में सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि आप कथित रूप से आधिकारिक कर्तव्य निभाने के दौरान पूर्ण ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का पालन करने में असफल रहे हैं. यह एक लोक सेवक के लिए उचित व्यवहार नहीं है. विभाग ने केन्द्र के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अनुरोध पर फैसल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. फैसल ने कई महीने पहले ये ट्वीट किया था नोटिस मिलने के बाद फैसल ने आधिकारिक पत्र को ट्विटर पर पोस्ट किया है और कार्रवाई का विरोध किया है. उन्होंने लिखा- ‘दक्षिण एशिया में बलात्कार के चलन के खिलाफ मेरे व्यंग्यात्मक ट्वीट के एवज में मुझे मेरे बॉस से प्रेम पत्र मिला.

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गैरकानूनी ऑफिस खोलने पर प्रीति जिंटा की कंपनी पर चलेगा केस
Next post कांग्रेस में बदला कामकाज का इतिहास