सफाई के सहयोग करें आईएएमए पदाधिकारी:डॉ मिथलेश

बुलंदशहरइंडस्ट्री एरिया में गंदगी, निस्तारण को नगर स्वास्थ अधिकारी से मिले एसोसिशन के पदाधिकारी
ghaziabad news  बुलंदशहर इंडस्ट्री एरिया की ‘ इंडस्ट्रियल एरिया मेनुफेक्चर्स एसोसिएशन’ (आईएएमए) के दर्जनों पदाधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नगर निगम मुख्यालय में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार से वार्ता की और क्षेत्र में कूड़े के ढेर के निस्तारण के लिए विचार विमर्श किया।
आईएएमए के अध्यक्ष सुशील अरोड़ा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र की अधिकांश सड़कों पर सॉलिड वेस्ट, कूड़े एवं नाले-नालियों से निकली सिल्ट के ढेर हैं। लम्बे समय से सॉलिड वेस्ट, कूड़े एवं नाले-नालियों से निकली सिल्ट का निस्तारण नहीं होने से कूड़ा एवं सिल्ट नाले-नालियों में जा रही हैं। इससे नाले-नालियों के जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके साथ-साथ वाहनों के आवागमन से अत्यधिक डस्ट और मिट्टी उड़ रही है, जो वायु प्रदूषण के स्तर को लगातार बढ़ा रही है।
सड़कों के किनारे एवं अन्य रिक्त स्थानों पर कूड़े एवं सॉलिड वेस्ट के ढेर में आए दिन असामाजिक तत्त्व आग लगा देते हैं, जिससे किसी भंयकर र्दुघटना की आशंका बन जाती है। समय रहते आस-पास की इकाइयों एवं अग्निशमन विभाग से सहायता प्राप्त कर उन्हें बुझाया जाता है।

ghaziabad news

एसोसिएशन के अध्यक्ष अरोड़ा ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत कराया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस- वे के समानान्तर बनी क्षेत्र की मुख्य सड़क संख्या 1 (आईएमएस कालिज से आत्मा स्टील चौराहे तक) विगत कई वर्षों से लगभग 500 डम्पर कूड़ा-कचरा पड़ा है, लेकिन इसके निस्तारण के लिए लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। परिणाम है कि दिन-प्रति-दिन यह कूड़ा बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर सुशील अरोड़ा , सौरव मित्तल, नवीन अग्रवाल, अनिल तनेजा, रोहित चुग, आनंत मित्तल, रोहतास गुलाटी, सोमान्शु चावला मौजूद रहे।
क्या कहते हैं निगम स्वास्थ्य अधिकारी
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार ने कहा कि साफ सफाई की व्यवस्था जारी है और अन्य के जरिए डाले जा रहे कूड़े की निगरानी की जाएगी। उन्होंने एसोसिएशन को भी सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे मुख्य स्थानों को चिन्हित करके उनकी दिशा में अपने प्रतिष्ठानों में लगे कैमरों या अन्य कैमरे लगाकर कूड़ा ड्रॉप करने वालों को पहचान करने में मदद करें। इसके अलाव निगम भी अपने स्तर से पैनी नजर रखेगा और समस्याओं का जल्द निदान किया जाएगा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें