सैकड़ों रामभक्तों को रामलाला के दर्शन को ले जाया गया 

Firozabad/ Shikohabad news  :  अयोध्या में 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने अलग – अलग क्षेत्र से बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों को रामलला दर्शन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । आज वीरवार को जनपद के बीजेपी कार्यकर्ताओं को पांच दर्जन से अधिक बसों द्वारा यहां से दर्शन कराने ले जाया गया है । भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के पहले पूरे देश के अलग-अलग क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों को अयोध्या ले जाकर रामलला के दर्शन कराने की योजना बनाई है। शुक्रवार 23 फरवरी को फीरोजाबाद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों को दर्शन कराया जाएगा । इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को दर्शन करने अयोध्या ले जाया जाएगा । इस दौरान सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, विधायक मनीष असीजा, कामिनी राठौर, सीमा यादव, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिला उपाध्यक्ष विष्णु सक्सेना, सतीश यादव, नगर अध्यक्ष शिवम दीक्षित , गोपाल शर्मा, संदीप श्रीवास्तव, अजीत कुमार सिंह, बाजा यादव आदि थे।
 लोगों के आने जाने और भोजन की भी है व्यवस्था  – 
   रामलला के दर्शन के लिए जो भी लोग अलग-अलग जगह से अयोध्या लाए जाएंगे , उन सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों को भोजन के साथ-साथ आवास और उनके आने जाने की यात्रा की व्यवस्था पार्टी के द्वारा ही की गई है। पार्टी के अलग-अलग नेताओं को इस काम की जिम्मेदारी दी गई है   उत्तर प्रदेश के बाहर अन्य प्रदेशों से अयोध्या दर्शन का सिलसिला 5 फरवरी से शुरू हो चुका है।
यहां से शेयर करें