हग्स लाइफ हॉलिस्टिक की पहलः जिला कारागार लुक्सर में नशा उन्मूलन का आगाज, कैदियों को बताएं ये उपाय

हग्स लाइफ हॉलिस्टिक नशा मुक्ति केन्द्र ने विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर, सचिव, अपर जिला जज ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में तीन सौ नशे की लत से पीड़ित बन्दियों को नशे की लत के बाद होने वाले दुष्परिणामों से बचाव का कार्यक्रम किया। जो कि सर्वप्रथम लवलिट पीर द्वारा लुकसर जेल में आयोजित हुआ है। इस दौरान नशा उन्मूलन की दिशा में प्रेरित किया।

कार्यक्रम में सन्स्थान अध्यक्ष लवलिट पीर ने जेल प्रशासन व बन्दियों और मौजूद सभी को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई। उनके साथ जिला मैजिस्ट्रेट मनीष वर्मा, जेल प्रशासन के अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट शिशिर कुशवाहा, मुख्य चिकित्सक अधिकारी नरेन्द्र कुमार, प्रख्यात मनोरोग विशेषज्ञ सतीश कुमार, समाज सेविका रचना वशिष्ठ, मोटिवेशनल स्पीकर राकेश मस्सी एवं राजीव कुमार व अन्य जेल प्रशासन मौजूद रहे। सभी ने लवलिट पीर के निस्वार्थ भाव से जेल प्रशासन में दिए प्रेरणादायक कार्यक्रम की सराहना की।

जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा व जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि लुक्सर जेल में नशे से सम्बन्धित सर्वप्रथम हग्स लाइफ हॉलिस्टिक सन्स्थान ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत करके मिसाल कायम की है वह गौतम बुद्ध नगर में ऐतिहासिक कदम है साथ ही डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट मनीष वर्मा को जब जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार से जानकारी मिली के जेल के भीतर बन्दियों को बीड़ी सिगरेट उपलब्ध कराई जाती है तो, लवलिट पीर द्वारा श्नशा मुक्त जेलश् की शपथ दिलाई जाने के आगाज के बाद तत्काल प्रभाव से डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट ने जेल में बन्दियों के धूम्रपान पर रोक लगाने के मौखिक आदेश दे दिए।

 

प्रशासन से परेशानः डीएम दफ्तर के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश, पेट्रोल की छिड़का लेकिन नहीं जला पाया माचिस

यहां से शेयर करें