बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर विशाल दंगल

Modinagar news   किसान मसीहा बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत कि पुण्यतिथि पर गांव रोरी महाराजा सूरजमल अखाड़े में वीरवार को क्षेत्रवासियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
भाकियू नेता परवीन मलिक ने कहा कि बाबा टिकैत जीवन भर किसानों की भलाई के लिए संघर्ष करते रहे। उनके त्याग तप व संघर्ष के कारण आज किसान अपने स्वाभिमान से गुजरबसर कर रहा है। इस मौके पर कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया गया।
मुख्यातिथि पूर्व प्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह नेहरा ने पहलवानो को इनाम राशि देकर प्रोत्साहित किया। लड़को व लड़कियों ने भी बहतरीन कुश्ती का प्रदर्शन किया। श्योराण खाप के चौधरी व अखाड़े के संचालक बाबा परमेन्द्र आर्य ने अतिथियों को खाप का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कहा महापुरुषों की पुण्यतिथि पर खेलो का आयोजन करवाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। महापुरुषों से प्रेरणा लेकर ही आने वाली पीढ़ी देश व समाज हित में काम करेंगे।
इस मौके पर दुष्यन्त चौधरी, कपिल सहरावत, मुखिया पहलवान छपरौली, विपिन राठी, अभिषेक पहलवान, विराट सांगवान, रामनारायण राणा, राजेन्द्र सिंह, मनोज कुमार ,पप्पी नेहरा, टीनू दुहाई, शरणवीर पहलवान, निजाम पहलवान नवाब सिंह अहलावत आदि का योगदान रहा।

यहां से शेयर करें