टैक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हड़कंप

muradnagar news : शहजादपुर रोड पर आज सुबह एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर जाकर देखा तो फैक्ट्री से आग की लपटे व काला धुआं बहुत तेज था।
फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग करके आग पर काबू पा लिया। धागे के बड़े-बड़े बण्डलों को उलट-पलट कर आग को शांत किया गया। फायर यूनिट ने शीघ्रता से आग पर काबू पाकर आसपास में स्थित फैक्ट्रियों को सुरक्षित बचा लिया। इस फैक्ट्री में धागा बनाने का काम होता है, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

यहां से शेयर करें