नोएडा के हार्ट सेक्टर 18 में कॉमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग, सात झुलसे, तीन गंभीर

Noida Sector 18 Fire: नोएडा के सेक्टर 18 से बड़ी खबर आ रही है। यहां नोएडा का हार्ट कहे जाने वाले सेक्टर-18 की एक कॉमर्शियल बिल्डिंग में आज दोपहर को आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे सेक्टर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर फायर बिग्रेड की दो गाडियां भेजी गई हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग बिल्डिंग में फंसे हुए दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नोएडा की सेक्टर-18 में स्थित कृष्णा अपरा प्लाज़ा के ग्राउंड फ्लोर में एक शोरूम में आज दोपहर आग लग गई। आग लगने के कारण उसका धुआं ऊपर उठने लगा जिससे दहशत फैल गई। आग का विकरात रूप देखते हुए ऊपर की मंजिल में फंसे कुछ लोग खिड़कियों से नीचे उतरने का प्रयास करने लगे। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडियों ने आग पर काबू पा लिया है।
सात घायल, तीन गंभीर
सेक्टर-18 की कॉमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग में 7 लोग घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए सेक्टर-27 के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन लोगों की हालत नाजुक है। हालांकि प्रशासन ने अभी इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।

 

यह भी पढ़े : सड़कों पर नमाज को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा…

यहां से शेयर करें