द्वारका में लगी भीषण आग

दो फैक्ट्री और 30 झुग्गियां जलकर खाक
new delhi news  राजधानी दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से कम से कम 30 झुग्गियां, दो फैक्ट्री और कुछ दुकानें जलकर खाक हो गईं। हालांकि, इतनी गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बताया कि रात 2:07 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। विकराल रूप धारण कर चुकी आग 1200 वर्ग गज से अधिक क्षेत्र में फैल गई थी। डीएफएस अधिकारी ने बताया कि भीषण आग की चपेट में आने से 30 झुग्गियां, 2 अस्थायी आइसक्रीम फैक्ट्री, कार एक्सेसरीज और किराना की कुछ दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग पर तड़के 3:50 मिनट पर काबू पा लिया गया।

 

यहां से शेयर करें