Noida Police: कितनी सर्तक हो गई पुलिस, बिना हेलमेट कार चलाने पर भेजा चालान
पुलिस के कारनामे वैसे तो नई बात नही लेकिन अब ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे सुननेगे तो हैरान रह जाएंगे। दरअसल,ग्रेटर नोएडा की एक महिला पर हेलमेट पहने बिना कार चलाने का जुर्माना लगाया गया है। एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका और वाहन मालिक शैलजा चैधरी को 27 जून को नोएडा के होशियारपुर इलाके में बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के लिए गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस से 1000 रुपये का ई-चालान मिला। खास बात यह है कि उनके पास और उसके नाम पर कोई दोपहिया वाहन पंजीकृत नहीं है।
यह भी पढ़े : Uttar Pradesh: दो चरणों में योगी सरकार करेगी खरीफ फसलों की ‘ई-पड़ताल
शैलजा चैधरी को ई-चालान के लिए ट्रैफिक पुलिस (Noida Police: )से जो संदेश मिला, उसमें उनकी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा था, मगर एक बाइक की फोटो संलग्न थी। संदेश में जिक्र किया गया था कि बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के लिए उन पर जुर्माना लगाया गया है। शैलजा चैधरी ने कहा कि मुझे अपने मोबाइल फोन पर ट्रैफिक पुलिस से एक संदेश मिला। शुरू में, मैंने सोचा कि मेरे घर आए एक रिश्तेदार ने मेरी कार चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन किया होगा। हालांकि, जब मैंने संदेश खोला, तो मैं यह देखकर चैंक गई कि चालान के साथ एक बाइक की तस्वीर भेजी गई है और मेरी कार का पंजीकरण नंबर 27 जून को सुबह 8.29 बजे बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के लिए उल्लेखित है।श्श्
पुलिस कंट्रोल रूम जाने से किया इनकार
चालान में यह भी उल्लेख किया गया है कि उल्लंघनकर्ता को नियत तारीख से पहले नोएडा सेक्टर 14ए में यातायात नियंत्रण कक्ष कार्यालय में उपस्थित होना है। अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चैधरी ने कहा कि वह उस अपराध के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष तक गाड़ी चलाकर जाने को तैयार नहीं हैं जो उन्होंने किया ही नहीं है।