धाराओ में कैसे हेरफेर करती है police, हेड कांस्टेबल भी बना पीड़ित

Noida police: एसटीएफ नोएडा की टीम ने थाना कासना क्षेत्र में हेड कांस्टेबल से हथियारों के बल पर लूटी गई कार व अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना निखिल सहित पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से हेड कांस्टेबल से लूटी गई कार, चार तमंचे ,कारतूस, मोबाइल फोन ,नगदी आदि बरामद किया है। हालांकि थाना पुलिस ने पहले मामला चोरी की धाराओ में दर्ज किया था।

यह भी पढ़े:Noida News: डीएम सुहास एलवाई आज जाएंगे स्पेन

एसटीएफ नोएडा के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्र व निरीक्षक सचिन कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से थाना बीटा-2 क्षेत्र के ऐछर के पास से 21 मई 2022 को रात में नोएडा में तैनात हेड कांस्टेबल साहब सिंह के साथ पी 3 गोल चक्कर के समीप कार लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा भी पकड़े गए बदमाशों ने कई लूटपाट की घटनाएं की।

यह भी पढ़े:Noida News: बाप-रे-बाप इतने गंदे विडियो भेज कर मांगते थे पैसे

Noida police: राज कुमार मिश्र ने पकड़े गए शातिर लुटेरों के नाम लोकेश पुत्र हरकेश निवासी ग्राम जॉनी पुरा थाना दनकौर ,रोहित पुत्र नवल सिंह निवासी सिंगार जनपद नुह हरियाणा, सोनू उर्फ सोनपाल पुत्र श्रीनिवासी सरक पुर दनकौर, मुकेश पुत्र प्रकाश निवासी हिरनोटी बुलंदशहर, निखिल पुत्र कैलाश निवासी जौनपुर बताए हैं। पकड़े गए शातिर लुटेरों ने हेड कांस्टेबल सहित कई जगह लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं पकड़े गए बदमाश लूट की गाड़ियों में सवारियों को बैठाकर लूटपाट भी करते थे।

यहां से शेयर करें