यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसाः घने कोहरे में 7 बसें व कई कारें टकराईं, चार जिंदा जले

Mathura Accident Yamuna Expressway: मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह यानी 16 दिसंबर 2025 को घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मथुरा जिले के अंतर्गत एक्सप्रेसवे पर 7 बसें और कई कारें आपस में टकरा गईं, जिससे एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। हादसा सुबह के समय हुआ, जब कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इस हादसे में चार चालकों समेत चार जिंदा जल गए। करीब 30 लोग घायल है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही डीएम-एसएसपी मौके पर पहुंच गए।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, कोहरे के चलते आगे चल रहे एक वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही बसें और कारें एक-दूसरे से भिड़ती चली गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और कई यात्री घायल हो गए। बताया जा रहस है एक कार वाले की जिकजेक चलाने की वहज से ये हादसा हुआ है।
राहत-बचाव कार्य शुरू
सूचना मिलते ही पुलिस, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, एंबुलेंस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार घायलों की संख्या को लेकर आंकड़े जुटाए जा रहे हैं और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
हादसे के कारण कुछ समय के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित रहा। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद धीरे-धीरे ट्रैफिक सामान्य किया गया। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि कोहरे के दौरान एक्सप्रेसवे पर निर्धारित गति सीमा का पालन करें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और फॉग लाइट का प्रयोग करें।
डीएम एसएसपी ने लिया जायजा
हादसे की गंभीरता को देखते हुए डीएम सीपी सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हादसे में आग की चपेट में सात बसें और तीन छोटे वाहन आए हैं। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और रेस्क्यू कार्य भोर तक जारी रहा।

 

यह भी पढ़ें: ’उत्तर प्रदेश में SIR बयान के बाद सियासी हलचल, BJP के भीतर मचा घमासान, अमित शाह के ‘मास्टर स्ट्रोक’ के तौर पर देखी जा रही पूरी कवायद’’

यहां से शेयर करें